DevBhoomi Insider Desk • Wed, 16 Mar 2022 6:40 pm IST
राजनीति
'मैं राजनीति में जिंदा रहूं या न रहूं... यहीं खत्म करना चाहता हूं मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामला'
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस में विरोधियों के निशाने पर आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में बड़ी बात कही है. हरीश रावत ने कहा कि मैं मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रसंग को अपनी तरफ से यहीं खत्म करना चाहता हूं. लेकिन, एक बात स्पष्ट है कि कुछ ताकतें मुझको केवल मुस्लिम परस्त सिद्ध करना चाहती हैं और दूसरी बात यह भी सिद्ध है कि कुछ ताकतों को इस बार लगा कि कांग्रेस ने व्यू रचना की है, उस व्यू रचना में सफल होने जा रही है तो उन ताकतों को यह लगा कि बिना कोई मुस्लिम अस्त्र खोजें, उनकी नैय्या पार नहीं हो सकती है।