Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Jan 2022 5:08 pm IST


रेलवे विभाग के नोटिस जारी होने से किसानों में आक्रोश


खटीमा। मंडी समिति सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा की हंगामेदार बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने किसान आंदोलन के दौरान ट्रेन रोकने के एवज में केवल क्षेत्र के किसानों पर हो रही कार्रवाई पर आक्रोश जताया। वक्ताओं ने इस कार्रवाई को व्यक्तिगत द्वेष बताया। किसानों ने एकमत होकर 31 जनवरी तक किसानों के मुकदमे वापस नहीं लेने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी। भाकियू जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने रेलवे विभाग की ओर से क्षेत्र के किसानों को जारी नोटिस पर आक्रोश जताया। कहा कि रेल रोको अभियान देश में चला लेकिन कार्रवाई सिर्फ खटीमा की किसानों पर हो रही है। भाकियू जिलाध्यक्ष सिंह, हरप्रीत सिंह, अवतार सिंह एवं जगविंदर सिंह पप्पू ने कहा कि रेलवे विभाग की ओर से रेल रोकने वाले किसानों को नोटिस जारी किए है।