Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Sep 2021 4:42 pm IST

एक्सक्लूसिव

यातायात के लिए दून एसएसपी का नया आदेश


राजधानी देहरादून में बढ़ती यातायात व्यवस्था की समस्या को देखते हुए एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने नया आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने.अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। एसपी से लेकर और सीओ और ट्रैफिक पुलिस सीपीयू सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुबह और शाम दो.दो घंटे सड़कों पर ही नजर आएंगे। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि सुबह 9 से 11 बजे तक व शाम को चार से छह बजे तक सड़कों पर भीड़ ज्यादा रहती है। वह खुद भी सड़कों पर उतर कर यातायात को सुचारू करवाएंगे।