DevBhoomi Insider Desk • Mon, 23 Aug 2021 3:44 pm IST
रसोई में खाना बना रही महिला पर किया गुलदार ने हमला
चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत गांवों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती रात गुलदार ग्राम घरतोली में रसोई में खाना बना रही एक महिला को घसीटता हुआ ले गया। अपनी भाभी को गुलदार के जबड़ों में फंसा देख ननद ने गुलदार पर पत्थरों की बारिश कर दी, जिस कारण गुलदार महिला को रास्ते में छोड़ जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती है।