पौड़ी-विकासखंड खिर्सू के मलेथा गांव के पास जंगल की आग पहुंचने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। तेज हवा से फैली आग के सामने ग्रामीण भी हिम्मत नहीं जुटा पाए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस, वन कर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से आग को बुझा लिया गया। जिस कारण वहां मौजूद एक गोशाला जलने से बच गई।