Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Jun 2022 12:35 pm IST


केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे बाईपास पुल की स्लैब गिरी


रुद्रप्रयाग जिले में कुंड के समीप केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे बाईपास पुल की एक स्लैब रविवार को गिर गई। इस पर सरकार ने जांच के निर्देश दिए हैं। उधर, कुंड ऊखीमठ चोपता चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुश्ते से रविवार को पत्थर छिटकने लगे हैं। जिससे अब यहां पर निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। वहीं स्थानीय लोग शुरू से ही विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते आ रहे हैं।

पुल का स्लैब गिरने के बाद देहरादून में प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि रविवार को पुल के पिलर पर क्रेन से स्लैब चढ़ाते समय स्लैब गिरने की सूचना है। उन्होंने कहा कि स्लैब को क्रेन से दुबारा रखा जाएगा लेकिन फिर भी इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग डिविजन के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार से इस मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि पुल के गार्डर कमजोर तो नहीं थे इसकी जांच करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अभी निर्माणाधीन है। यदि कोई नुकसान भी होगा तो उसे परियोजना का निर्माण कर रहे कांट्रेक्टर को ही ठीक करके देना होगा।