Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Nov 2022 6:30 pm IST


बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये आपत्तिजनक बयान का विरोध शुरू, हरिद्वार में AAP ने फूंका पुतला


हरिद्वार: महाराष्ट्र में बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसको लेकर जगह-जगह योग गुरू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में भी आम आदमी पार्टी ने रामदेव के बयानों पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका. वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने रामदेव से सभी महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.
बता दें कि बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. ठाणे में आयोजित एक योग शिविर में बाबा रामदेव ने कहा 'साड़ी पहनने की फुर्सत नहीं थी, कोई बात नहीं, अब घर जाकर साड़ी पहनो, महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है. महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं.'महिलाओं को लेकर दिए बाबा रामदेव के इस बयान का हरिद्वार में विरोध शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामदेव की पोस्टर लेकर चंद्राचार्य चौक पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव से अपने इस बयान के लिए भी महिला से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. साथ ही इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के पुतले को भी फूंका.