Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 5:10 pm IST


जनहित में डॉ. अनामिका चौधरी कर रही हैं आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी शिविर का आयोजन


राजधानी देहरादून के पटेल नगर स्थित आयुर्वेद आरोग्य आयुर्वेदिक केंद्र द्वारा 16 जनवरी 2022, दिन रविवार को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक एक आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने के लिए पहले फोन न. 8171117711, 8218017050 पर रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है । इस शिविर में मात्र 50/ रुपए में रजिस्ट्रेशन करवाकर विभिन्न रोगों जैसे हड्डी रोग, स्त्री रोग, रसौली आदि की जांच करवाई जा सकेगी । आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और व्यायाम की कमी से उत्पन्न अनेक समस्याओं जैसे कमर दर्द, गर्दन दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, टेनिस एल्बो, कंधा जाम, साइटिका, स्लिपडिस्क आदि की विस्तृत जांच इस शिविर में की जाएगी और इन समस्याओं का समाधान भी सुझाया जायेगा ।  स्त्री रोगों जैसे PCOD, लुकोरिया, स्तन की गांठे आदि की जांच भी की जाएगी । इस स्वास्थ्य शिविर में शुगर जांच नि:शुल्क की जाएगी और यूरिक एसिड, कैल्शियम, थायराइड, कैलेस्ट्रॉल आदि की जांच न्यूनतम शुल्क में की जाएगी ।
डॉ. अनामिका चौधरी द्वारा इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद के द्वारा रोगों को जड़ से समाप्त करके इस चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करना है । आयुर्वेद को अपनाकर व्यक्ति न केवल निरोगी काया पा सकता है बल्कि साथ ही साथ जटिल समस्याओं से भी मुक्ति पा सकता है ।