Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Jun 2023 11:12 am IST


68 साल के बुजुर्ग का आदमखोर से हुआ आमना-सामना, उल्टे पांव भागने को मजबूर हुआ बाघ


जनपद पौड़ी के रिखणीखाल के सुदूरवर्ती गांवों में बाघ का आतंक बदस्तूर जारी है. बाघ के आतंक के चलते लोगों में दहशत का माहौल है. यही नहीं ग्राम मरगांव पातल (सेरोगाढ) निवासी मनवर सिंह रावत (68) पर बाघ ने अचानक घर के पास हमला कर दिया. लेकिन मनवर सिंह रावत ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने कुदाल से बाघ पर हमला कर दिया. जिसके बाद बाघ वहां से भाग गया. लेकिन बाघ के हमले में मनवर सिंह घायल हो गए.

गौर हो कि घटना सुबह की समय की बताई जा रही है. जैसे ही घर के पास मनवर सिंह रावत (68) पर बाघ ने हमला किया, वैसे ही उन्होंने कुदाल से बाघ के सिर पर लगातार प्रहार कर दिया. जिससे बाघ पीछे हटने को मजबूर हो गया और वहां से भाग गया. बताया जा रहा है कि मनवर सिंह और बाघ के बीच काफी देर तक संघर्ष हुआ. बाघ के हमले में मनवर सिंह का पैर जख्मी हुआ है. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने मनवर सिंह से हालचाल जाना. जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.