हल्द्वानी: कहते हैं दूसरों के लिए कुछ करने की ठाने लो तो मंजिल मिल ही जाती है. कुछ ऐसा ही 11वीं में पढ़ने वाली स्वस्ति नागपाल ने भी किया है. स्वस्ति नागपाल ने अपने बाल तो छोटे किए ही, बचे हुए बाल केंसर पीड़ितों को दान कर दिए. इस उम्र में कैंसर पीड़ितों की सेवा का ये जज्बा, दूसरों को भी मोटिवेट कर रहा है. स्वस्ति की इस मुहिम में उनकी मां अल्का नागपाल ने भी उनका साथ दिया.हल्द्वानी की रहने वाली स्वस्ति नागपाल का कहना है कि यदि आपके बाल लंबे हैं और आप वालों को कटवाना चाहते हैं तो आप आपके कटे हुए बाल अब बेकार नहीं होंगे. इन बालों का उपयोग कैंसर पीड़ित पीड़ित मरीजों के लिए विग बनाने में उपयोग किया जा सकता है और आप अपने कटे हुए बालों को डोनेट कर सकते हैं. स्वस्ति नागपाल ने भी अपने कटे हुए बाल कैंसर पेशेंट्स के लिए डोनेट किए हैं. वे बताती हैं कि आपके कटे हुए बालों को वेस्ट करने से अच्छा है कि किसी मरीज के काम आ सकें.