हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट,जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि जिला हरिद्वार में समस्त नागर निकाय, नगर निगम, हरिद्वार, रूड़की, नगर पंचायत झबरेड़ा,भगवानपुर,पिरान कलियर, लंढौरा, नगर पालिका परिषद मंगलौर, शिवालिक नगर, लक्सर के निर्वाचित सभासदों,सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार निर्धारित कुल 11 सदस्यों को निर्वाचित किया जाना था (जिसमें नगर पंचायत पिरान कलियर के 01 प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार घोषित हुआ है) जिस कारण 04 प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों पर निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। समस्त नागर निकायों के निर्वाचित सभासदों,सदस्यों द्वारा अपने में से जिला योजना समिति के लिए कुल सदस्यों की संख्या-11है।नगर पंचायत पिरान कलियर के 01 प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार घोषित होने के कारण निर्वाचित होने वाले कुल सदस्यों की संख्या 10 है। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर निगम हरिद्वार हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 05, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर निगम रूड़की के अंतर्गत नगर निगम रूड़की तथा नगर पंचायत झबरेड़ा हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 03, नगर पालिका परिषद मंगलौर हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 01, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर अंतर्गत सम्मिलित नगर निकाय नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर एवं नगर पालिका परिषद लक्सर हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 01 है।निर्वाचन हेतु मतदान 18 नवम्बर को पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे के बीच होगा, नागर निकायों के सदस्यों का मतदान प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार जिलाधिकारी कार्यालय (कलक्ट्रेट) कक्ष रोशनाबाद हरिद्वार में सम्पन्न किया जाएगा। तत्पश्चात् अपराह्न 03ः30 बजे से मतगणना प्रारम्भ की जाएगी।