हिंडोलाखाल क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने दिनदहाड़े एक और महिला को मार डाला। यह घटना दुरोगी गांव में हुई। गुलदार के हमले की एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है। इससे पहले गुलदार ने छाम सिरवा गांव में एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था। वन विभाग के शूटर ने शाम करीब साढ़े छह बजे गुलदार को मार गिराया।
रविवार को छाम सिरवां गांव में गुलदार ने एक महिला को मार डाला था। गुलदार के आदमखोर घोषित होने के बाद क्षेत्र में शिकारियों को तैनात कर दिया गया था। लेकिन, मंगलवार को छाम से करीब दो किलोमीटर दूर दुरोगी में गुलदार ने एक और महिला की जान ले ली। सुबह के समय दुरोगी गांव निवासी गुंदरी देवी (50) पत्नी मदनलाल अन्य महिलाओं के साथ बकरी चुगाने के लिए घर से कुछ दूर गईं थी। करीब साढ़े नौ बजे घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक उनपर हमला बोल दिया और उन्हें घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। महिलाओं के शोर मचाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे।