चम्पावत। पीजी कॉलेज चम्पावत में कुमाऊं यूनिवर्सिटी के पुरानी परीक्षा फलों को हुई वेबसाइट में अपलोड करने पर छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताया। छात्र -छात्राओं का कहना है कि दिसंबर 2022 में स्पेशल बैक में अंग्रेजी एवं रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों ने जो परीक्षा दी थी उसके परीक्षा पर में कई त्रुटियां पाई गई। इसमें कई विद्यार्थियों के परीक्षा फल में विषय बदले हुए थे तथा अनुपस्थित भी दिखाया गया था। परीक्षा फल सुधार की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया गया लेकिन यूनिवर्सिटी ने अधिकांश विद्यार्थियों के पुराने ही परीक्षाफल वैबसाइट में फिर से गलत अपलोड किए हैं । छात्र छात्राओं का कहना है कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी विश्वविद्यालय इसमें कोई जांच नहीं हो रही है। छात्र छात्राओं का कहना है कि 2 दिन के अंदर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वाले में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित भट्ट, मुकेश सिंह महर, मनीष सिंह चौधरी, दिनेश जोशी, आयुष महर, लक्की रावत, सचिव विजय कुमार, दिव्य बिष्ट, मनीषा, निर्मला आदि मौजूद रहे।