कुंभ मेला में कोविड टेस्टिंग के कथित फर्जीवाड़े की जांच अंतिम चरण में है। 60 हजार लोगों के सत्यापन में अनियमितताएं मिली हैं। प्रशासन की ओर से जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन बाद शासन को सौंप दी जाएगी। बताया जा रहा जांच रिपोर्ट फाइनल होते ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी अलग से एफआईआर दर्ज हो सकती है।11 लैबों से लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं की जांच करने का दावा किया गया था
कोरोना संक्रमण की दूूसरी लहर के साए के बीच धर्मनगरी हरिद्वार में हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट हुए थे। कुंभ मेला अधिष्ठान की ओर से ही 11 लैबों से लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं की जांच करने का दावा किया गया था।