राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिवलोक कॉलोनी स्थित एक मकान में युवक ने देर रात डिप्रेशन में आकर आग लगा दी. घर से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शख्स को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. पुलिस द्वारा व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया. जहां शख्स का इलाज चल रहा है. पुलिस की तत्परता के बाद ही व्यक्ति की जान बच पाई. फिलहाल इस युवक का इलाज जारी है. हालत खतरे से बाहर है.