Read in App


• Sat, 29 May 2021 2:48 pm IST


जिला पूर्ति अधिकारी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों का धरना


उधमसिंह नगर-ऑनलाइन राशन वितरण नहीं होने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। उनका कहना है कि राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया एक साल से चल रही है। इसके बावजूद सैकड़ों लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो सके हैं। एसडीएम विशाल मिश्रा के आश्वास के बाद नेताओं ने धरना समाप्त हुआ। बृहस्पतिवार सुबह कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हरीश पनेरू और मोहन पांडे जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेता पनेरू ने बताया कि राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने से जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल पा रहा है। जिला पूर्ति कार्यालय में पहुंचकर कार्ड ऑनलाइन कराने के लिए उपभोक्ताओं को लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है।