Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Dec 2021 3:09 pm IST


चिलियानौला के शिवांग बने भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट


रानीखेत (अल्मोड़ा)। चिलियानौला, मालरोड निवासी शिवांग पांडे भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। 27 नवंबर को उन्होंने एजीमाला केरल में आयोजित पासिंग आउट परेड (पीओपी) में अंतिम पग भरे। मूलरूप से जखोली गांव निवासी शिवांग के पिता रमेश चंद्र भारतीय एलआईसी रानीखेत में मुख्य बीमा सलाहकार हैं। उनकी माता मीना कनोसा कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षिका हैं। छोटी बहन आर्मी पब्लिक स्कूल में नवीं की छात्रा है। कक्षा आठ के बाद शिवांग का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ था। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने पुरस्कृत किया था। इंटर के बाद शिवांग का चयन भारतीय रक्षा अकादमी पुणे में हो गया था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मामा प्रदीप चंद्र पांडे, शिक्षक दीपक कांडपाल को दिया है। इधर, उनके ननिहाल द्वाराहाट तहसील के गवाड़ गांव में भी खुशी का माहौल है।