Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 12:55 pm IST


चमोली में कई जगह जल रहे जंगल


चमोली-चमोली जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। सोमवार को भी जिले के कई जगहों पर जंगलों में आग लगी रही।पीपलकोटी के लुहां, दिगोली और किरूली के बांज और बुरांस के जंगल में रविवार रात को आग लग गई और आग तेजी से पूरे जंगलों में फैल गई, जिससे बांज के जंगलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं केदारनाथ वन प्रभाग की नागनाथ रेंज के अंतर्गत कलसीर बीट में चीड़ के जंगल तीन दिनों से जल रहे हैं, जिससे कई हेक्टेयर वन संपदा नष्ट हो चुकी है। रेंज अधिकारी विक्रम रावत ने बताया कि वन दरोगा दलवीर सिंह रावत, मातवर सिंह रावत, बलवंत सिंह सहित वन कर्मियों और विलेज प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्यों को मौके पर भेजा है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं श्रीगढ़ गांव के ऊपर चीड़ के जंगल में भी आग लगी है। वहीं चमोली चाड़े के पास के जंगलों में सोमवार को आग लग गई, जिससे यहां से पत्थर गिरने लगे। इसके चलते चमोली पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया गया। आग बुझाने के लिए फायर अग्निशमन वाहन भी तैनात कर दिया गया है। इधर गैर टंगसा के पास जंगल में दोपहर के समय आग लग गई।