Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Feb 2023 12:31 pm IST


सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर ने भर्ती घोटालों पर उठाए सवाल, स्वामी के ट्वीट का किया जिक्र


 विधानसभा बैक डोर भर्तियों, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर समाजसेवी अभिनव थापर ने सरकारों पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन से लेकर अभी तक बैक डोर भर्तियों का घोटाला चल रहा है, लेकिन राज्य की सरकारें इसकी अनदेखी कर रही हैं. अब तक सत्ता में बैठे रसूखदारों ने अपने करीबियों को नौकरियां लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष और इस राज्य में रहे मुख्यमंत्री पर सवाल उठने लाजिमी हैं.देहरादून के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर की ओर से लगाई गई इस जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय नैनीताल ने गंभीर संज्ञान लेते हुए सरकार को 8 हफ्ते में जवाब तलब कर बड़ी कार्रवाई की है. लेकिन 10 हफ्ते बीतने के बावजूद अभी तक सरकार ने न्यायालय को कोई जवाब नहीं दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर का कहना है कि पूर्व सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र लिखकर और अपने सोशल अकाउंट से ट्वीट कर विधानसभा से निलंबित 228 कर्मचारियों की पुनः बहाली का आग्रह किया है. इससे उत्तराखंड के युवाओं के हितों और उनके हक हकूकों पर कुठाराघात हुआ है और इससे कई सामाजिक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है.