पिथौरागढ़। नगर में बुधवार सायं हुई भारी बारिश ने नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी। एक घंटे हुई बारिश से नगर के कई क्षेत्रों में नालियों का पानी सड़कों पर आ गया। धारचूला रोड, नगर पालिका, लिंक रोड में पानी की निकासी व्यवस्था न होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहा। इससे लोगों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों ने पालिका से नालियों को साफ करने व पानी की निकासी व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है।