Read in App


• Thu, 1 Aug 2024 3:30 pm IST


भारी बारिश ने पालिका को दिखाया आइना


पिथौरागढ़। नगर में बुधवार सायं हुई भारी बारिश ने नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी। एक घंटे हुई बारिश से नगर के कई क्षेत्रों में नालियों का पानी सड़कों पर आ गया। धारचूला रोड, नगर पालिका, लिंक रोड में पानी की निकासी व्यवस्था न‌ होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहा। इससे लोगों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों ने पालिका से नालियों को साफ करने व पानी की निकासी व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है।