देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के उल्लेखनीय परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। गढ़वाल में ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि, नैनीताल समेत कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।कोटद्वार में हल्के बादलों के बीच धूप खिल रही है। वहीं उत्तरकाशी में गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में मौसम साफ है।