Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Mar 2023 2:02 pm IST


नैनीझील में बोटिंग के किराए में बढ़ोत्तरी , जानिए सैलानियों की जेब पर कितना भार पड़ेगा ?


नैनीताल: आप यदि नैनीताल घूमने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. क्योंकि इस बार नौकायन के लिए सैलानियों को ज्यादा चार्ज पे करना होगा. जिसके लिए रेट लिस्ट जारी कर दी है. सैलानियों को नौका विहार करने के लिए अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. साथ ही पालिका ने स्थानीय व्यापारियों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया था.गौर हो कि सैलानियों को नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाने के लिए अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी होगी. दरअसल नगरपालिका ने नाव चालकों की मांग को देखते हुए नाव के किराए में दोगुनी वृद्धि कर दी है. जिससे पर्यटकों पर महंगाई की मार पड़ी है. नगरपालिका ने नैनी झील में चप्पू से चलने वाली नाव का किराया 220 रुपए से बढ़ाकर 420 रुपये जबकि पैडल बोट का किराया 420 रुपए प्रति घंटा कर दिया है. किराए में बढ़ोत्तरी को लेकर नगर पालिका ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है.नैनीताल नगर पालिका ने किराए में बढ़ोत्तरी को लेकर बोट एसोसिएशन को नई रेट से पर्यटकों से किराया लेने का आदेश जारी कर दिया है. बताते चलें कि पालिका बोर्ड बैठक में नाव का किराया 220 रुपए से बढ़ाकर 420 रुपए करने पर सहमति दी गई थी. जिसके बाद पालिका ने स्थानीय व्यापारियों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया था.