Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 2:10 pm IST


कोरोना को मात देने की यह है तैयारी, टीका एक भी नहीं और धन्यवाद पोस्टर हर तरफ


नैनीताल जिले में आए दिन कोरोना वैक्सीन का संकट फिर गहरा गया है। रविवार को टीके की कमी से पूरे कुमाऊं के सेंटर बंद रहे, इस कारण किसी का टीकाकरण नहीं किया जा सका, क्योंकि शनिवार ही वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गई थी। हालात ये हैं कि पहाड़ के जिलों में तीन दिन से वैक्सीन नहीं है और जनता के टैक्स के रुपयों से खरीदी गई वैक्सीन मुफ्त लगाने का क्रेडिट लेने की होड़ लगी हुई है। कुमाऊं भर में करीब सभी मुख्य मार्गों में जनता का फ्री वैक्सीनेशन कराने के लिए वाहवाही लूटने को 100 से ज्यादा धन्यवाद पोस्टर टांग दिए गए हैं, जो मुख्यमंत्री के बदलने के साथ बदल जा रहे हैं, मगर कुमाऊं के केंद्रों पर टीके न होने से लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।