उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, प्रदेश में आगामी 2025 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया जाना है. ऐसे में कक्षा 9वीं और 11वीं में अध्ययरत छात्र-छात्राओं को पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
वहीं, सभी छात्र-छात्राएं खुद ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को पंजीकरण के साथ ₹10 का शुल्क भी अदा करना होगा. हालांकि, यह व्यवस्था केवल संस्थागत यानी रेगुलर रूप से स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए ही होगी. जबकि, प्राइवेट या व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया जाएगा.