Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 6:00 pm IST


मसूरी में गणेश चतुर्थी की धूम, निकाली गई शोभायात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल


श्री गणेश उत्सव सेवा समिति लंढौर बाजार मसूरी ने गणेश चतुर्थी उत्सव कार्यक्रम के तहत घंटाघर से श्री सनातन धर्म मंदिर तक शोभायात्रा निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभायात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर तक कई जहां पर भगवान श्री गणेश की विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापित की गई. 23 सितंबर को मूर्ति मसूरी की यमुना नदी में विसर्जित की जाएगी. यात्रा में श्रद्धालु भजन कीर्तन कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते नजर आए.
गणेश उत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया श्री गणेश उत्सव सेवा समिति ने पांचवी बार भगवान गणेश को स्थापित किया है. 22 सितंबर को मनोज भाई जागरण पार्टी द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा. 23 सितंबर को प्रातः पूजा अर्चना के बाद हवन के साथ भंडारा किया जाएगा. दोपहर दो बजे भव्य शोभायात्रा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन किया जाएगा.