Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 10:53 am IST


पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क आठवें दिन भी बंद , ग्रामीण परेशान


धारचूला में चीन सीमा के गांवों को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख और सोबला सड़क आठवें दिन भी नहीं खुल पाई। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई किमी पैदल दूरी तय कर तहसील मुख्यालय पहुंच रहे हैं।मंगलवार को मौसम खुलने के बाद बीआरओ और हिलवेज कंपनी ने बंद सड़कों को खोलने का कार्य शुरू किया। हिलवेज के सीनियर मैनेजर त्रिलोक सिंह दानू ने बताया कि एलागाड़, रोंगती नाले के पास तक सड़क खोल दी गई है। रोंगती नाली में काफी अधिक मलबा, बोल्डर होने से इसके बुधवार तक खुलने की संभावना है। नागलिंग से आए ग्रामीण आमोद सिंह नगन्याल ने बताया कि तवाघाट-सोबला-ढाकर सड़क सेला से नीचे दर, घटखोला में युसुंग, वरूंग नाला समेत चार-पांच जगहों पर बंद है।सड़क से मलबा, बोल्डर हटाने के लिए जेसीबी नहीं लगाई गई है। बताया कि श्रमिक मलबा हटाने में जुटे हैं। बताया कि चार जगहों पर वाहन बदल और 14 किमी पैदल चलकर वह धारचूला पहुंचे हैं। बीआरओ अधिकारियों का कहना है कि घटखोला में सड़क खोलने के बाद मशीन आगे भेजी जाएगी।