Read in App


• Thu, 15 Feb 2024 3:51 pm IST


रुद्रप्रयाग में अनूठी पहल , Comics की मदद से किया जा रहा मतदाताओं को जागरुक


रुद्रप्रयाग : आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए चाचा चौधरी और साबू की मदद ली जा रही है। दरअसल इन कॉमिक्स कैरेक्टर की मतदान के प्रति प्रेरित करती हुईं कई रोचक कहानियां चाचा चौधरी और चुनावी दंगल काॅमिक्स में प्रकाशित की गई हैं।इन कॉमिक्स को बीएलओ को उपलब्ध कराया गया है। जिनके जरिये बीएलओ मतदाताओं को मतदान का महत्व बता रहे हैं। दरअसल इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। लोस चुनाव में देश के ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्राण काॅमिक्स के साथ मिलकर एक अनूठी पहल करते हुए चाचा चौधरी और चुनावी दंगल कॉमिक्स प्रकाशित की है। इस कॉमिक्स में कार्टून पात्र चाचा चौधरी, साबू और बिल्लू युवा, महिला और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

पोस्टल के जरिए मतदान करने की जानकारी - इस कॉमिक्स में मतदाता पंजीकरण, ईसीआई द्वारा विभिन्न विकसित एप जैसे नो योर कैंडिडेट एप, सीविजिल ऐप, और कैंडिडेट एप के बारे में भी जानकारी दी गई है। अलग-अलग कहानियों के जरिए जहां चाचा चौधरी और उनकी पत्नी बिनी महिला मतदाताओं को मतदान का महत्व बता रहे हैं। वहीं, पहली बार वोट देने वाले युवाओं को भी चाचा चौधरी वोट का महत्व बताते हैं। वह, बुजुर्ग मतदाता को पोस्टल के जरिए मतदान करने की जानकारी भी दे रहे हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि निर्वाचन निर्वाचन आयोग ने चाचा चौधरी एवं चुनावी दंगल कॉमिक्स की प्रति भेजी है, जिसके माध्यम से बीएलओ द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।