Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 1:24 pm IST


युवाओं ने मशरुम को बनाया रोजगार का जरिया


रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं के युवा मशरूम को अपने रोजगार का जरिया बना रहे हैं। युवा मशरूम उत्पादन कर न केवल अच्छी आमदनी कर रहे हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में मशरूम की सप्लाई भी कर रहे हैं। जिले के बच्छणस्यूं पट्टी के नवासू गांव में 24 युवा कोराना संक्रमण के दौरान दुबई और सऊदी अरब से घर लौट आए थे। इसके बाद युवाओं ने अपने गांव में ही रोजगार करने की ठानी। उन्होंने मशरूम उत्पादन के लिए उद्यान विभाग से पांच दिन की ट्रेनिंग ली। इसके बाद मशरूम उत्पादन शुरू कर दिया। अब वो गांव में भी सस्ते दाम पर मशरूम उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही गांव के आसपास के गांवों में भी मशरूम सप्लाई कर रहे हैं।