Read in App


• Tue, 2 Jan 2024 11:44 am IST


उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता


कोरोना-19 का सब-वैरिएंट जेएन.1 तेजी से पैर पसार रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली हैं. शनिवार को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती 77 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि रविवार को एक बुजुर्ग महिला (72वर्षीय) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान के लिए दोनों संक्रमित मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजा गया है. वहीं ठंड के मौसम के बीच बढ़ रहे कोविड केस से लोगों की चिंता जरूर बढ़ गई