Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 11:14 am IST


बाल लिंगानुपात में अन्य जिलों से पिछड़ा देहरादून


देहरादून : उत्तराखंड में एक ओर जहां बाल लिंगानुपात में व्यापक सुधार देखने को मिला है वहीं देहरादून जिले में यह लिंगानुपात सबसे कम है। राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पांच वर्ष तक के बच्चों का लिंगानुपात 984 दर्ज किया गया है। यानी, इस आयु वर्ग में प्रदेश में 1000 बालकों के सापेक्ष 948 बालिकाएं हैं।वहीं वर्ष 2015-16 में यह लिंगानुपात 888 था। प्रदेश में अल्मोड़ा में जहां सबसे अधिक 1000 बालकों के मुकाबले 1444 बालिकाओं ने जन्म लिया, वहीं देहरादून में यह आंकड़ा सबसे कम 823 है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के इस वर्ष के आंकड़े प्रदेश सरकार को बेहद राहत देने वाले हैं। यद्यपि राजधानी देहरादून के आंकड़े चौंकाते हैं, जहां सारी सुविधाएं व स्वास्थ्य योजनाओं के बावजूद यह प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर है।

जिलों में लिंगानुपात की स्थिति : 
अल्मोड़ा - 1444
नैनीताल - 1136
पौड़ी - 1065
चमोली - 1026
यूएस नगर - 1022
हरिद्वार - 985
रुद्रप्रयाग - 958
बागेश्वर - 940
चंपावत - 926
पिथौरागढ़ - 911
उत्तरकाशी - 869
टिहरी - 866
देहरादून - 823