Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 11:30 am IST


पौड़ी में बारिश से गैस एजेंसी के गोदाम की दीवार ढही


पौड़ी : पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को बारिश से 37 मोटरमार्गों पर यातायात बंद रहा। भारी बारिश से इंडेन गैस गोदाम की दीवार ढह गई। वही, बस स्टेशन के पास माल रोड बड़ा गड्ढा होने से यहां पर खतरा पैदा हो गया है। यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना गठित हो सकती है। वहीं बारिश से शुक्रवार को जिले के 37 मोटरमार्गों पर यातायात बंद रहा। जिसमें सबसे अधिक 14 पीएमजीएसवाई की सड़के बंद रही। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पौड़ी तहसील में सर्वाधिक 75 मिमी दर्ज की गई। जबकि श्रीनगर में 38, यमकेश्वर में 27, कोटद्वार में 26, लैसडौंन में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रहे। डीएम ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आरईएस सिस्टम से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।