Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 9:00 pm IST


Panchayati Akhara Nirmal: अखाड़े पर कब्जा करने के मामले में 117 लोगों पर मुकदमा दर्ज


 अखाड़ों की संपत्ति पर कब्जे को लेकर समय-समय पर कई तरह के विवाद सामने आते रहे हैं, लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ है, जब कोर्ट में एक पक्ष की सुनवाई करते हुए विपक्षी 117 लोगों के खिलाफ पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल में नवंबर माह में जबरन घुसकर कब्जा का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.कनखल स्थित पंचायती अखाड़ा निर्मल में कब्जे को लेकर संतों के दो गुट बीते साल नवंबर में आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान अखाड़े में घुसकर न केवल अखाड़े पर कब्जे का प्रयास किया गया था, बल्कि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह को भी हत्या की धमकी दी गई थी. पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 10 नवंबर को करीब 40 लोग पंजाब से अस्थियां प्रवाहित करने के लिए यहां आकर अखाड़े में जबरन घुस आए थे.