DevBhoomi Insider Desk • Fri, 29 Nov 2024 4:55 pm IST
निलंबित शिक्षक को बहाल करने की मांग
रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ ने केदारनाथ उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के मामले में निलंबित शिक्षक भानू प्रताप सिंह रावत को तत्काल बहाल करने की मांग की। उन्होंने मांग को लेकर प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी से भेंट की और ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी सीईओ अजय कुमार चौधरी से भेंट की। उन्होंने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व ब्लॉक मंत्री शिक्षक भानू प्रताप सिंह रावत को अपर शिक्षा निदेशक ने निलंबित किया है। कहा कि किन तथ्यों और किस आधार पर शिक्षक को आचार संहिता का दोषी माना गया इसका खुलासा किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर, शिक्षक को यथाशीघ्र बहाल नहीं किया गया तो, शिक्षक संघ आंदोलन करेगा। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। खंड शिक्षाधिकारी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट का इंतजार है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के आलोथ रौथाण, उपाध्यक्ष शीशपंवार पंवार आदि मौजूद थे।