लोकप्रिय
बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुनाथ उर्फ केके ने कोलकाता के नजरूल मंच सभागार में
अपने लाइव संगीत कार्यक्रम के बाद अंतिम सांस ली। केके की अंतिम यात्रा सिंगर केके
के आवास से शुरू हो चुकी है। कई संगीतकारों गायकों और अन्य हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में किया
जाएगा। उनका पार्थिव शरीर एयर इंडिया की उड़ान संख्या 773 पर
कोलकाता से मुंबई लाया गया था। केके का 31 मई
को 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया।