Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Sep 2022 7:00 am IST

नेशनल

मध्यप्रदेश के 26 जिलों तक पहुंचा लंपी वायरस, सीएम शिवराज बोले- लगेगा मुफ्त टीका


मध्यप्रदेश में लंपी वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक प्रदेश के 26 जिलों में लंपी वायरस दस्तक दे चुका है। 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से बढ़ते संक्रमण को लेकर गंभीर कदम उठाने की मांग की है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने लंपी वायरस से पशुओं को बचाने के लिए मुफ्त टीका लगाने की बात कही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लंपी वायरस की रोकथाम के कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक बुलाई है।

बैठक में सीएम ने कहा कि, गौ-सेवक, जनप्रतिनिधि और समाज के बाकी लोग हम सब मिलकर बीमारी को रोकना है। करना क्या है? हम उस पर विचार कर लेंगे। उसके बाद मैं जनता के नाम एक अपील जारी करुंगा कि यह सावधानी रखना है क्योंकि अब यह 26 जिलों में है संक्रमण फैला है,हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि यह हमारी ड्यूटी है कि हम इस बीमारी को खत्म करें।