Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 28 May 2023 5:31 pm IST


Techno ने लॉन्च किए बजट रेंज वाले 3 स्मार्टफोन, मिलेगा बेहतरीन कैमरा और दमदार फीचर्स


अगर आप भी बजट रेंज में अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच है तो टेक्नो ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Tecno Camon 20 सीरीज को बाजार में पेश कर दिया है। इसके तहत Tecno Camon 20, 20 Pro 5G और Camon 20 5G Premier शामिल है। ये तीनों ही स्मार्टफोन बजट रेंज में आते हैं और इनमें दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा सपोर्ट  भी दिया गया है।

प्राइस 

Techno Camon 20 स्मार्टफोन को कंपनी ने 8/256GB वेरिएंट में प्रस्तुत किया है। इन फोन की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है। स्मार्टफोन को आप ब्लैक,ब्लू और ग्लेशियर ग्लो कलर में खरीद सकते हैं। Camon 20 Pro 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें  8/128GB और 8/256GB है। बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये निर्धारित की गई है। इस फोन को आप सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। Tecno Camon 5G Premier की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत जून के थर्ड वीक में सामने लाई जाएगी। बेस वेरिएंट को आप 29 मई से अमेजन पर खरीद सकेंगे। Techno Camon 20 Pro 5G को जून सेकंड वीक और Tecno Camon 5G Premier  को जून थर्ड वीक से आर्डर कर पाएंगे।  

स्पेक्स 

Tecno Camon 20 सीरीज में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले  दिया गया है, जो 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP53 की रेटिंग भी दी गईं है। तीनों ही स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का सपोर्ट और 8GB रैम ऑप्शन मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए बेस और मिड वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है। इसमें 64+2+2MP के तीन कैमरे हैं। टॉप एंड वेरिएंट में 50+108+2MP के तीन कैमरा मिलते हैं। लांच किये गए  तीनों ही स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है।