Read in App


• Thu, 31 Oct 2024 10:23 am IST


उत्तराखंड में दीपावली की धूम, फूलों से सजे बदरी-केदार


उत्तराखंड: आज दीपावली है. पूरे देश में प्रकाश के महापर्व की धूम है. घरों की सजावट हो चुकी है. लोगों ने मिठाइयां और पटाखे खरीद लिए हैं. मंदिरों की सजावट हुई है. बदरीनाथ धाम को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. केदारनाथ मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. हर तरफ दीपावली की खुशियां हैं.

दो दिन दीपावली: इस बार दो दिन दीपावली मनाने को लेकर लोगों में तोड़ा कंफ्यूजन रहा. हालांकि उत्तराखंड सरकार ने 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को अवकाश घोषित करके जो जिस दिन चाहे दीवाली मना सके ये व्यवस्था कर दी है. जो लोग काशी के पंचांग को मान रहे हैं, वो आज दीपावली मना रहे हैं. उत्तराखंड में ज्यादातर जगहों पर 1 नवंबर को दीपावली मनाने की तैयारी है.

डॉ बधाणी ने बताया शुभ मुहूर्त: अगर दीपावली के शुभ मुहूर्त की बात करें तो ईटीवी भारत ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर से खास बातचीत की. डॉक्टर बालकृष्ण बधाणी ने लोगों के इस कंफ्यूजन को दूर किया.