उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डामटा पहुंचे. जहां उन्होंने यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने समारोह आयोजन के लिए पांच लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की. साथ ही मुगरसंती पट्टी के पैंसठ गांव के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज के डांडा देवराणा मेला को राजकीय मेले के कैलेंडर में शामिल करने की बात कही. इसके अलावा टीकरा टॉप में खेल मैदान और हेलीपैड का निर्माण कराने की घोषणा भी की. वहीं, डामटा क्षेत्र में पॉलिटेक्नीक संस्थान खोलने को लेकर भी जरूरी कदम उठाने की बात कही.डामटा में आयोजित यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में पहुंचे सीएम धामी का पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ रवांई-जौनसार-जौनपुर क्षेत्र के पारंपरिक लोक नृत्य में भी हिस्सा लिया. साथ ही लोकपर्व इगास बग्वाल की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का अहम प्रयास किया है. साथ ही खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सराहनीय प्रयास भी किए हैं. राज्य सरकार इस तरह के प्रयासों को लगातार प्रोत्साहन देगी.