Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 4:11 pm IST


टनकपुर सीओ समेत पांच पुलिसकर्मियों को सराहनीय पदक


चंपावत :  स्वतंत्रता दिवस पर टनकपुर के सीओ अविनाश वर्मा समेत पांच पुलिसकर्मियों को देहरादून परेड ग्राउंड में विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान मेडल से नवाजा गया। एसपी देवेंद्र पींच ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है। डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को मेडल पहनाए। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून की ओर से चम्पावत जिले के टनकपुर सीओ को सेवा के आधार और अन्य चार अधिकारी-कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई थी। डीजीपी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देने के बाद सभी पुलिसकर्मियों को भविष्य में इसी तरह से मेहनत एवं लगन से अपने कार्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले में विशिष्ट कार्य के लिए सीओ अविनाश वर्मा और एसआई देवेंद्र सिंह मनराल को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया। जबकि ड्यूटी के दौरान विशिष्ट कार्य के लिए एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण और कांस्टेबल पवन कुमार को मेडल मिला। यातायात व्यवस्था की बेहतरी के लिए एसआई राम सिंह को सराहनीय सेपा पदक से डीजीपी ने सम्मानित किया।