Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 8:30 am IST


सेम मुखेम मंदिर में दूर होता है कालसर्प दोष, उंगली से हिल जाती है विशाल शिला


उत्तराखंड के टिहरी जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्ण भगवान नागराजा मंदिर देश विदेश में प्रसिद्ध है. यहां पर हर समय मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है. मंदिर समिति ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि इस मंदिर का भी चारधाम की तर्ज पर विकास किया जाये. मंदिर तक आने जाने के लिए रोप वे और कैंची दार रास्ता बनाकर उसके ऊपर टिन की छत लगाई जाए.
अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल की गंडकी नदी से शालिग्राम शिलाखंड (पत्थर) लाकर पूजा अर्चना की जा रही है. जिस (शिला) पत्थर से मूर्ति बनाई जाएगी. ऐसा ही एक अद्भुत पत्थर (शिला) टिहरी जिले के प्रताप नगर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सेम मुखेम में स्थित है. यहां पर भगवान श्री कृष्ण नागराजा का मंदिर है. इसी के समीप अद्भुत शिला है, जो ताकत लगाने से भी नहीं हिलती है. आश्चर्य की बात है कि एक ही उंगली से ये शिला हिलने लग जाती है. इस अद्भुत शिला की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है.