Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 4:00 pm IST


पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने वाली बेटी प्रीति का रुद्रप्रयाग में भव्य स्वागत


रुद्रप्रयाग: साइकिल से अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाने वाली रुद्रप्रयाग की बेटी प्रीति नेगी रुद्रप्रयाग पहुंचीं. उनके गृह जनपद पहुंचने पर आर्मी जवान, सैनिक कल्याण विभाग, व्यापारी एवं स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले की तेवड़ी चंद्र नगर की रहने वाली प्रीति नेगी ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को साइकिल से 3 दिन में फतह कर तिरंगा फहराया और असंभव काम को संभव बनाया. जिससे रुद्रप्रयाग और उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ.दरअसल, 18 दिसंबर की सुबह 6 बजे प्रीति नेगी ने साउथ अफ्रीका के तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर भारत का तिरंगा लहराते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया. जबकि, इससे पूर्व पाकिस्तान की समर खान ने 4 दिन में यह समिट पूरा किया था. प्रीति ने वो रिकॉर्ड ब्रेक करके 3 दिन में ही समिट पूरा करके नया विश्व रिकॉर्ड भारत के नाम किया. उन्होंने बताया कि वे एक शहीद की बेटी हैं, जिसने पाकिस्तान की समर खान को हराकर भारत देश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने सरकार से समय-समय पर सहयोग की अपेक्षा जताई. साथ ही महिलाओं को संदेश दिया कि महिलाएं अपने जज्बे और जुनून को निखारें और दुनिया के साथ आगे बढ़ें.