हरिद्वार संसद के दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव की भी प्रतिक्रिया आई है. योग गुरु बाबा रामदेव ने नारी शक्ति वंदन बिल पास होने पर पर देश की महिलाओं को बधाई है. उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी पहल करार दिया है.बाबा रामदेव ने कहा कि नारी शक्ति वंदन बिल सदन में महिलाओं की अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही देश के विकास में उनकी भागीदारी को बढ़ाएगा. इसके लिए उन्होंने मोदी सरकार का भी आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने इस बिल को पास कराकर एक कालजयी निर्णय लिया है. युगों-युगों तक देश की मातृशक्ति प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञ रहेगी.