Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Mar 2023 10:57 am IST


Rajya Sabha MP Naresh Bansal ने गिनाई उत्तराखंड के बजट की विशेषताएं, कहा- विपक्ष की सुई बेरोजगारी पर अटकी


उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल हरिद्वार दौरे पर आए. यहां वह सबसे पहले हरिद्वार के राज्य अतिथि गृह डामकोठी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा पेश किये गए उत्तराखंड के बजट की विशेषताएं बताईं. बंसल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की सुई केवल बेरोजगारों पर अटक गई है. हकीकत कुछ और ही है. हमारी सरकार द्वारा इस बजट को सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.नरेश बंसल ने की बजट की तारीफ: उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भाषण में कहा था कि यह सदी भारत की है. इस सदी का यह दशक उत्तराखंड का है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी कैबिनेट के साथ मिलकर इस बजट तैयार को किया है. इस बजट से उत्तराखंड का संपूर्ण विकास होगा.

 प्रधानमंत्री के विजन को ध्यान में रखते हुए ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2025 में जब हमारा उत्तराखंड राज्य 25 वर्ष का होगा, इसे भारत के सबसे विकसित राज्यों में लाने की हमारी कोशिश है, जिसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यह तब ही संभव है जब जनता के हित में विकास के कार्य होंगे. तभी जाकर सबका साथ सबका विकास हो पाएगा. अगर इस बजट की बात करें तो इस बजट का आकार और प्रकार दोनों ही बड़े हैं. शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, सिंचाई सभी प्रकार की योजनाओं के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था इस बजट में की गई है.