Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 10:34 am IST


देहरादून नगर निगम ने वसूला रिकॉर्ड 52 करोड़ का हाउस टैक्स, पुलिस विभाग ने पहली बार चुकाई देनदारी


 नगर निगम का पिछला वित्तीय वर्ष 2022-2023, 31 मार्च को खत्म हो गया. निगम प्रशासन हाउस टैक्स वसूलने के लिए पूरे साल लगातार कार्य करता है. हर वित्तीय साल में निगम में 50 करोड़ तक ही हाउस टैक्स जमा होता था. इस बार भी निगम प्रशासन ने 50 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा हुआ था. लेकिन इस बार नगर निगम ने पहली बार रिकॉर्ड 52 करोड़ से अधिक का हाउस टैक्स वसूला है.दून नगर निगम ने जमा किया रिकॉर्ड टैक्स: शुक्रवार को अंतिम दिन 3 करोड़ 50 लाख रुपए का टैक्स जमा हुआ है. इस बार बड़े बकायेदारों ने भी टैक्स जमा कराया है. इसमें पहली बार पुलिस विभाग ने 2 करोड़ 73 लाख रुपए टैक्स जमा कराया है. साथ ही नगर निगम देहरादून में वित्तीय वर्ष 2023-24 का भवनकर जमा कराए जाने के लिए एक अप्रैल से 05 अप्रैल तक भवनकर के सॉफ़्टवेयर अपडेट होने के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 का भवनकर जमा नहीं होगा. ऑनलाइन सेवाए भी बंद रहेंगी.बता दें कि नगर निगम शहर भर में एक लाख 12 हजार संपत्तियों से टैक्स वसूलता है. इसमें एक लाख घरेलू और 20 हजार व्यावसायिक संपत्तियां हैं. नगर निगम हर साल वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले लगातार अपील करता है. टैक्स अधिक से अधिक जमा हो सके, इसके लिए भी करदाताओं को 20 प्रतिशत की छूट देता है. वहीं इस बार नगर निगम प्रशासन द्वारा करदाताओं पर सख्ती दिखाई गई. इसका परिणाम रहा कि इस बार 52 करोड़ से अधिक टैक्स जमा हुआ है.