Read in App


• Tue, 27 Feb 2024 4:54 pm IST


केदारघाटी में पक्षियों का दीदार करने पहुंच रहे पक्षी प्रेमी


केदारघाटी में इन दिनों कई प्रजाति के पक्षियों का दीदार करने के लिए पक्षी प्रेमी पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि यहां ऐसी करीब 200 प्रजाति की पक्षी हैं जो महज इसी स्थान पर देखे जा सकते हैं। पक्षियों के प्रति प्रेम हमें इस क्षेत्र में आने को मजबूर कर देता है।
केदारनाथ हाईवे से लगे कुंड और काकड़ा के साथ ही चोपता क्षेत्र में कई प्रजातियों के पक्षी चहचहाते रहते हैं। पक्षी प्रेमी इन दिनों पक्षियों के कलरव के बीच केदारघाटी में उनका दीदार कर रहे हैं। पक्षी प्रेमी मधुकर धीमान, रामसोनी, संजीव ग्लोवर का कहना है कि वे हर साल पक्षियों को देखने के लिए केदारघाटी पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि जहां राज्य पक्षी मोनाल पर्यटकों के साथ ही पक्षी प्रेमियों का मन मोह लेता है वहीं इसके संरक्षण पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। पक्षियों के ईको सिस्टम को किसी तरह से प्रभावित नहीं करना चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानियां हो। पक्षी प्रेमियों ने कहा कि केदारघाटी के साथ ही रुद्रप्रयाग के चिरबटिया क्षेत्र में भी कई प्रवासी पक्षी इन दिनों यहां पहुंचते हैं।