Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 12:01 pm IST


अगली कैबिनेट बैठक में आ सकता है नजूल का मामला


अपनी सरकार में नजूल भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक दिलाने की लड़ाई लड़ रहे विधायक राजकुमार ठुकराल ने नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया है। विधायक के अनुसार उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री ने अगली कैबिनेट की बैठक की इस मामले को रखने के आदेश दिए हैं। सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री धामी को सौंपे ज्ञापन में विधायक ठुकराल ने नई नजूल नीति के लिए अध्यादेश लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोई नजूल नीति प्रभावी नहीं होने के कारण मलिन बस्तियों और नजूल भूमि पर काबिज हजारों परिवारों को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2020 तक सभी परिवारों को पक्का आवास दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में रह रहे सैकड़ों परिवार भूमि पर मालिकाना हक नहीं होने से योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।