Read in App


• Sat, 27 Jul 2024 3:36 pm IST


हरिद्वार में 2 अगस्त तक बंद रहेंगे उच्च शिक्षण संस्थान , कावड़ मेले को देखते हुए लिया गया फैसला



हरिद्वार : कांवड़ मेले में भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को भी बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। 27 से 2 अगस्त तक डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई बंद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया था। 22 जुलाई से कांवड़ मेला शुरू होने के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने रूट डायवर्जन किया हुआ है। इसके तहत जहां विभिनन रूटों के वाहनों के आवागमन का पूरा प्लान बनाया गया है, वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों को जीरो जोन घोषित किया गया है। कांवड़ मेला शुरू होने के साथ ही 23 जुलाई से पंचक लगा हुआ है, जो 27 जुलाई तक रहेगा।