DevBhoomi Insider Desk • Sun, 21 Nov 2021 8:30 pm IST
खेल महाकुंभ में सूर्यांश रावत, अनुश्री शर्मा बैडमिंटन में विजेता
खेल महाकुंभ के तहत वॉलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में रायपुर के सूर्यांश रावत, बालिका वर्ग में सहसपुर की अनुश्री शर्मा विजेता रही। परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में शुक्रवार को बैडमिंटन में अंडर 14, अंडर 17 के बालक-बालिकाओं के व वॉलीबॉल में अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 21 बालक बालिका तीनों वर्गों के मुकाबले हुए।