वर्षों से निर्माणाधीन जाजल-शिवपुरी मोटर मार्ग अवशेष तीन किमी निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। हाडीसेरा से बगोडी के बीच तीन किमी सड़क का निर्माण अधर में लटका हुआ था। शिवपुरी की तरफ से 10 किमी और जाजल साइड से 6 किमी मोटर मार्ग का निर्माण पहले हो चुका था। अवशेष सड़क का निर्माण पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा।
नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगी पट्टी क्षेत्र में निवासरत लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से वर्ष 2006-7 में जाजल-शिवपुरी सड़क की स्वीकृति मिली थी। 23 किमी लंबे मोटर मार्ग पर अधिकांश कार्य हो चुका है, लेकिन हाडीसेरा से बगोडी के बीच लगभग तीन किमी हिस्से में कार्य नहीं हो पाया था। शिवपुरी और जाजल दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही आधे रास्ते तक ही हो पाती है।