Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 3:06 pm IST


अब बच्चों की चिंता न करें मां-बाप, युवा वैज्ञानिकों ने बनाया AI इनेबल्ड बेबी हेल्थ केयर सिस्टम, मिला फर्स्ट प्राइज


आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में बच्चों का ख्याल रखना मां-बाप के लिए पहली प्राथमिकता में रहता है, ऐसा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब माता-पिता दोनों नौकरी करते हों. इसी समस्या को देखते हुए उत्तराखंड की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के छात्रों ने ऐसा आर्टिफिकल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर बनाया है जो बच्चों और घर पर पूरा ख्याल रखेगा.दरअसल, इन दिनों उत्तराखंड की एकमात्र एनआईटी श्रीनगर में इनोवेशन फेस्ट चल रहा है. यहां देशभर से आए युवा वैज्ञानिक अपने इनोवेशन का प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्ही में से कुछ युवा वैज्ञानिकों ने आर्टिफिकल इंटेलिजेंस इनेबल्ड बेबी हेल्थ केयर सिस्टम तैयार किया है, जो पूरी तरह से एआईएस तकनीक पर काम करता है. इन छात्रों को इस इनोवेशन फेस्ट में प्रथम पुरस्कार से भी नवाजा गया है.